Car Parking Charges: घर के बाहर कार पार्क करना पड़ेगा महंगा, अब देना होगा इतना शुल्क, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Car Parking Charges: घर के बाहर कार पार्क करना पड़ेगा महंगा, अब देना होगा इतना शुल्क, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

लखनऊः Car Parking Charges: अगर आपके पास चारपहिया वाहन है और आप उसे घर के बाहर पार्क करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अब आपको घर के बाहर चार पहिया वाहन खड़ा करना महंगा पड़ेगा। अब आपको इसके लिए शुल्क देना होगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम प्रशासन रात में गाड़ियों के लिए पार्किंग की जगह बनाएगा। भीड़ वाले शहरों में त्योहारों के दौरान फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। हरियाली वाले स्थानों पर पार्किंग का ठेका नहीं दिया जाएगा। शासन ने नई नियमावली के तहत पार्किंग की दरें भी तय कर दी हैं।

Car Parking Charges: दरअसल, योगी सरकार की कैबिनेट ने यूपी नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन) नियमावली-2025′ को मंजूरी दे दी है। नगर विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब यूपी के 17 जिलों में लोगों को अपने घर के बाहर गाड़ी पार्क करने के लिए पैसे देने होंगे। यह सुविधा सबसे पहले लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, फिरोजाबाद, बरेली, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, शाहजहांपुर और सहारनपुर में शुरू होगी। नगर निगमों में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कमेटी होगी। सहायक अभियंता को इसका सदस्य सचिव बनाया जाएगा। कमेटी 90 दिनों में पार्किंग स्थलों की सूची जारी करेगी। पीपीपी मॉडल पर भी पार्किंग की सुविधा विकसित करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा।

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की पार्किंग की कीमत
समय अवधिदो पहियाचार पहिया
1 घंटा7 रुपये15 रुपये
2 घंटा15 रुपये30 रुपये
24 घंटा57 रुपये120 रुपये
मासिक पास855 रुपये1800 रुपये

Related Articles