Cannes 2025 Looks: इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 भारत के लिए काफी खास रहा। 13 मई से 24 मई तक चले इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सितारों ने अपने स्टाइल और फिल्मों से सभी का दिल जीत लिया।
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने रेड कार्पेट पर अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। वहीं, भारतीय फिल्मों की भी जमकर सराहना हुई। आइए जानते है किसके आउटफिट ने बटोरी सबसे ज्यादा लाइमलाइट?
ऐश्वर्या राय

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय एक बार फिर अपनी खूबसूरती से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सफेद रंग की बनारसी साड़ी पहनी। साथ ही अपने लुक को एन्हांस करने के लिए साड़ी के साथ-साथ माथे पर लगा सिंदूर लगाया।
आलिया भट्ट

इस साल आलिया भट्ट ने कान्स फैस्टिवल में अपना डेब्यू किया। उन्होंने फूलों की कढ़ाई वाली खूबसूरत ड्रेस पहनी, जिसकी खूब तारीफ हुई। उनकी हेयर स्टाइल को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। कान्स फेस्टिवल के आखिरी दिन आलिया भट्ट ने गूची की खास डिजाइन की साड़ी पहनकर सबको हैरान कर दिया। वो गूची की पहली भारतीय ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर है और उनके एलिगेंट लुक की खूब चर्चा हो रही है।
जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने भी इस बार कान्स डेब्यू खास अंदाज़ से किया। वह नीरज घेवन की फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग के लिए कान्स पहुंची। उन्होंने गुलाबी रंग का स्टाइल ड्रेस पहना और उनका रेट्रो लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके अलावा जान्हवी ने लाइट ग्रीन कलर का बैकलैस ड्रेस भी पहना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।
अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी कान्स फेस्टिवल में लाल साड़ी, बिंदी और सिंदूर के ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। शादी के बाद यह उनका इंटरनेशनल इवेंट में पहला सिंदूर लुक रहा। सोशल मीडिया पर उनके इस देसी अंदाज की खूब तारीफ हो रही है।
जैकलीन फर्नाडिस

जैकलीन फर्नाडिस ने कान्स में यू-नेकलाइन और फिशटेल स्कर्ट वाले रेड गाउन में सबका ध्यान खींचा। उन्होंने इस लुक को डायमंड जूलरी, एमेरल्ड-कट पेंडेंट, टियर-ड्रॉप इयररिंग्स और क्लासिक हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया, जो उन्हें ओल्ड हॉलीवुड ग्लैमर लुक दे रहा था।
नितांशी गोयल

‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल भी इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं। उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं को ट्रिब्यूट देने वाला खास लुक अपनाया, जो काफी चर्चा में रहा।