नए साल में सड़कों पर केक-काटने, स्टंटबाजी पर होगी जेल, 31 दिसंबर की रात हाई अलर्ट पर पुलिस

नए साल में सड़कों पर केक-काटने, स्टंटबाजी पर होगी जेल, 31 दिसंबर की रात हाई अलर्ट पर पुलिस

दुर्ग जिले में 31 दिसंबर की रात और नए साल के पहले दिन हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। सड़कों पर कोई हुड़दंग, स्टंटबाजी करने वालों को इस बार जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को जिलेभर में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रहेगी। सड़कों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। नियम तोड़ते ही तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीनियर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने नववर्ष के मद्देनजर सख्त गाइडलाइन जारी किया है। पुलिस का कहना है कि बीते सालों में नए साल की रात शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट बाइकिंग, ट्रिपल राइडिंग और सार्वजनिक शांति भंग करने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे दुर्घटनाएं और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है। इन्हीं घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित?

पुलिस की गाइडलाइन के अनुसार सड़कों पर केक काटना या सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। चलते वाहन की छत (रूफटॉप) पर खड़े होकर स्टंट करना,

वाहन से शरीर बाहर निकालना, ट्रिपल राइडिंग और स्टंट बाइकिंग करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी। शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) के मामलों में भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

बिना अनुमति डीजे बजाने पर भी कार्रवाई

बिना अनुमति डीजे या तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाना, कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन, गाली-गलौज करना या किसी भी तरह से सार्वजनिक शांति भंग करना भी भारी पड़ सकता है। ऐसे मामलों में चालान, लाइसेंस जब्ती, वाहन सीज करने से लेकर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई की जा सकती है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

नववर्ष की रात जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, होटल, ढाबे, क्लब और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी और कई स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए ब्रेथ एनालाइजर से सघन जांच की जाएगी।

एसएसपी ने कहा- जश्न मनाएं, जिम्मेदारी के साथ

एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि आम नागरिकों से अपील की गई है कि नए साल का स्वागत खुशी, शांति और जिम्मेदारी के साथ करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9479192099 पर दें। नियमों के उल्लंघन दिखते ही कार्रवाई होगी। इसके लिए जरूरी है कि जश्न कानून के दायरे में मनाया जाए।


Related Articles