Devar Bhabhi Love Story : देवर को हो गया भाभी से प्यार, भाई को उतारा मौत के घाट, 24 घंटे में हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Devar Bhabhi Love Story : देवर को हो गया भाभी से प्यार, भाई को उतारा मौत के घाट, 24 घंटे में हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर। जिले की पडरौना कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर ही ग्राम जंगल अमवा में हुई नृशंस हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्याभियुक्त देवर व भौजाई को हत्या में प्रयुक्त लोहे की हैंडपंप के हत्थे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पडरौना कोतवाली परिसर में प्रेस कांफ्रेंस में सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि घटना के संज्ञान में आने के बाद एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीमे गठित की गयी थी।

जिसके क्रम में शनिवार को एसएचओ पडरौना कोतवाली इंस्पेक्टर रवि कुमार राय व इनके सहयोगियों द्वारा हत्या की घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों इस्तेयाक पुत्र इस मुहम्मद साकिनान जंगल अमवा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर एवं इसकी भौजाई अमनी आरा पत्नी अख्तर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हैण्डपम्प का हैण्डल आदि बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मृतक अख्तर की पत्नी का अपने देवर इस्तेयाक से करीब चार वर्ष से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर अख्तर अपने भाई व पत्नी से झगड़ा किया था।

उसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने देवर इश्तेयाक के साथ मिलकर गुरुवार की रात्रि में योजना बनाकर हैंडप्पम के हैण्डल से अख्तर के सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था। घटना का खुलासा करने में एसएचओ पडरौना कोतवाली इंस्पेक्टर रवि कुमार राय, एसआई विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी, एसआई वरूण सांकृत चौकी प्रभारी सुबाष चौक, एसआई बृजेश यादव, एसआई सचिन दिवाकर, एसआई आकाश गिरी,महिला एसआई, प्रगति जायसवाल चौकी प्रभारी रेलवे थाना पड़रौना कोतवाली की अहम भूमिका रही।


Related Articles