लखीमपुर: हिंदू समाज में जीजा और साली के रिश्ते को एक मजाकिया और पवित्र माना गया है। जीजा और साली के बीच हमेशा हंसी-ठिठोली होती है। लेकिन अब ये रिश्तों की मर्यादा टूटते हुए नजर आ रही है। कही जीजा और साली के बीच प्रेम प्रसंग का मामला देखने को मिलता है तो कहीं जीजा अपने साली से शादी रचा लेता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां जीजा ने अपनी ही साली को गर्भवती कर दिया।
Read More : सहमति से बने संबंध तो दुष्कर्म नहीं: रायगढ़ रेप केस में हाईकोर्ट का निर्णय, फास्ट ट्रैक कोर्ट का आदेश रद्द
मिली जानकारी के अनुसार, मामला लखीमपुरी खीरी का है। दरअसल, यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ की थी। उसकी बड़ी बेटी बीमार चल रही थी, तो 21 वर्षीय छोटी बहन अपने जीजा के घर रहने लगी। आरोप है कि जीजा ने युवती को झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। जिसके बाद युवती प्रेग्नेंट हो गई।
Read More : रायपुर में कांग्रेस नेता हसन आबिदी गिरफ्तार, पटवारी के पति से 70 लाख की थी वसूली
इसकी जानकारी जब जीजा को हुई तो उसने गर्भपात करा दिया। गर्भपात के बाद से युवती बीमार रहने लगी। जीजा ने उसका इलाज कराया। लेकिन जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो वह अपने पिता के घर थाना मझगईं आ गई। यहां 17 जून को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अब आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।