Brij Bhushan Sharan Singh Met CM Yogi: पिछले कुछ साल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ब्रजभूषण शरण सिंह के रिश्ते ठीक नही चल रहे हैं। लेकिन सोमवार को अचानक बृजभूषण शरण सिंह लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पांच कालीदास मार्ग पहुंचे और करीब आधे घण्टे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रहे। पिछले कुछ समय से ब्रजभूषण शरण सिंह कई बार सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे थे। ऐसे में इस मुलाकात के ख़ास मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों की मुलाकात को लेकर अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया है।
मुलाकात करने के लिए बृजभूषण खुद लखनऊ स्थित सीएम आवास पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। बृजभूषण शरण सिंह आज करीब तीन साल बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक बबृजभूषण सिंह सीएम योगी से अपने रिश्ते ठीक करना चाहते हैं। आज की मुलाकात के पीछे यही वजह बताई जा रही है।