नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी-सिल्वा से फोन पर वार्ता की। इस दौरान भारत-ब्राजील की रणनीतिक साझेदारी पर मुख्य फोकस रहा। उन्होंने यह वार्ता ऐसे दौर में की, जब स्विट्जरलैंड के दावोस में तमाम विश्व नेता वैश्विक आर्थिक मंच पर चर्चा के लिए जुटे हुए हैं। भारत की ओर से दावोस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत करीब 100 लोगों का विशाल प्रतिनिधिमंडल गया है। ब्राजील के राष्ट्रपति से फोन पर वार्ता करने की जानकारी पीएम मोदी ने खुद अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से दी है।
पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, “राष्ट्रपति लुला से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में चल रही मजबूत गति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने में हमारा निकट सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। मैं जल्द ही उन्हें भारत में स्वागत करने का इंतजार कर रहा हूं।”
Glad to speak with President Lula. We reviewed the strong momentum in the India-Brazil Strategic Partnership, which is poised to scale new heights in the year ahead. Our close cooperation is vital for advancing the shared interests of the Global South. I look forward to welcoming…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2026
भारत दौरे पर आएंगे ब्राजील के राष्ट्रपति
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी-सिल्वा जल्द ही भारत दौरे पर आने वाले हैं। उनका यह दौरा काफी अहम होगा। बता दें कि ब्राजील भी भारत के साथ उन देशों में शामिल है, जिस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है। इस लिहाज से लूला डी-सिल्वा का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान भारत-ब्राजील की रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के साथ व्यापार, रक्षा और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर वार्ता हो सकती है।

