Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे पर बॉलीवुड भावुक, अक्षय कुमार, सनी देओल, ईशान खट्टर समेत कई सितारों ने जताया दुख

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे पर बॉलीवुड भावुक, अक्षय कुमार, सनी देओल, ईशान खट्टर समेत कई सितारों ने जताया दुख

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के महज दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 242 यात्री सवार थे।

हादसे में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत की खबर है, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल है। विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हादसे के बाद कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नाम जैसे अक्षय कुमार, सनी देओल, सोनू सूद, इशान खट्टर और जान्हवी कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के लिए दुआएं मांगी है।

सनी देओल ने जताई संवेदना

एक्स पर सनी देओल ने लिखा “अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से सदमे में हूं। सर्वाइवर्स को हर संभव मदद मिले और जिन्होंने अपनी जान गंवा दी, उन्हें शांति मिले। उनके परिवारों को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत मिले।”

सोनू सूद का रिएक्शन

एक्टर सोनू सूद ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा, “लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट के क्रैश की खबर दिल तोड़ने वाली है। प्रार्थना है कि सबको जल्द राहत मिले।”

अक्षय कुमार और जान्हवी कपूर ने जताया दुख

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “एयर इंडिया प्लेन क्रैश की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस समय सिर्फ दुआएं ही निकल रही है।”

तो वहीं दूसरी ओर जान्हवी कपूर ने कहा, “इस हादसे की खबर सुनकर हिल गई हूं। शब्द कम पड़ जाते है। पैसेंजर्स, क्रू और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना।”

ईशान खट्टर का भावुक नोट

ईशान खट्टर ने लिखा,”अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश की खबर सुनकर बहुत परेशान हूं। मेरी दुआएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।”

सान्या मल्होत्रा की प्रतिक्रिया

सान्या मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर लिखा,”यह बेहद दिल तोड़ देने वाली खबर है। मेरा दिल उन सभी लोगों के साथ है जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं। सभी को शक्ति, शांति और जल्दी से ठीक होने की दुआ देती हूं।”

इन सितारों के अलावा कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त की और इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने की बात कही है।


Related Articles