Dead Body in Car: कार में मिले 2 सगे भाइयों के शव, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

Dead Body in Car: कार में मिले 2 सगे भाइयों के शव, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

Dead Body in Car: जयपुर। राजधानी जयपुर में बंद कार में दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में लापता हुए दो बच्चों के शव उनके घर के पास खड़ी एक XUV गाड़ी से बरामद हुए हैं। मृतक दोनों बच्चे सगे भाई हैं जिनमें एक की उम्र 8 साल थी जबकि दूसरा 5 साल का था। घटना मंगलवार रात 11.30 बजे जयपुर के गलता गेट के नगतलाई इलाके की है।

शाम को खेलने निकले, वापस घर नहीं लौटे

बताया जा रहा है कि XUV कार पिछले 15 दिन से वहीं खड़ी थी। उसके आसपास करीब 5 से 6 अन्य गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये मामला दम घुटने से मौत का लग रहा है। खेलते वक्त गाड़ी अंदर से लॉक हो गई होगी और बच्चे अंदर ही फंस गए होंगे जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई शाम साढ़े 4 बजे के करीब घर से खेलने के लिए निकले थे, लेकिन रात होने पर जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और जब नहीं मिले तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

पुलिस और परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो बच्चे घर के पास खड़ी एक पुरानी XUV गाड़ी में अचेत हालत में मिले। उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

परिजनों का आरोप- बच्चों के शवों पर हैं चोट के निशान

हालांकि, परिजन इसे हत्या मान रहे हैं। उनका आरोप है कि दोनों बच्चों अनस और अहसान के शवों पर चोट के निशान हैं, जिससे किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पूरे इलाके में मातम

इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा है। एसएमएस अस्पताल में स्थानीय विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं, वहीं नागतलाई में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।


Related Articles