भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। शुक्रवार शाम पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम और पुंछ सेक्टरों में अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल अटैक की खबर से हड़कंप मच गया है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं और सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जम्मू शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में सायरनों की आवाजें गूंज रही हैं, जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।