Delhi Cabinet: दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी कोई डिप्टी सीएम; मंत्रियों की लिस्ट तैयार, क्या संकेत?

Delhi Cabinet: दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी कोई डिप्टी सीएम; मंत्रियों की लिस्ट तैयार, क्या संकेत?

नई दिल्लीः Delhi Cabinet देश की राजधानी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा के भीतर आंतरिक विचार-विमर्श चल रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश यात्रा से लौटने का इंतजार है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री मोदी के विदेश से लौटने के बाद इस मसले पर अंतिम निर्णय लेने के लिए एक बैठक कर सकते हैं। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी जिसमें सीएम के नाम का खुलासा होगा। हालांकि, पार्टी ने संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री का चुनाव विधायकों में से ही किया जाएगा।

Read More : RCB New Captain IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कैप्टन का ऐलान, इस खिलाड़ी के कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली

दिल्ली में नहीं होगा कोई डिप्टी सीएम
इस बात के भी संकेत हैं कि पार्टी अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में कोई डिप्टी सीएम नहीं बनाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व सीएम चेहरे के विकल्पों पर विचार कर रहा है। पीएम मोदी के लौटने के तुरंत बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी मौजूदा वक्त में फ्रांस और अमेरिका की अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत अमेरिका पहुंचे हैं।

Read More : PM Kisan Yojana 19th Installment : इस दिन किसानों के खाते में आएगी 19वीं किस्त की राशि, नहीं किया ये काम तो पड़ सकता है पछताना

विधायकों में से ही सीएम
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की तरह कोई उपमुख्यमंत्री चुनेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है। नए मुख्यमंत्री के विधायकों में से चुने जाने की संभावना है। बता दें कि पिछली आप सरकार में मनीष सिसोदिया कई वर्षों तक अरविंद केजरीवाल के डिप्टी रहे थे। इसके बाद उन्होंने कथित आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा दे दिया था।


Related Articles