MP News: भाजपा विधायक के भाई ने मारी बेटे को गोली, मौके पर ही तोड़ दिया दम, पैसे को लेकर था विवाद

MP News: भाजपा विधायक के भाई ने मारी बेटे को गोली, मौके पर ही तोड़ दिया दम, पैसे को लेकर था विवाद

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में घट्टिया के भाजपा विधायक सतीश मालवीय के भाई ने सोमवार सुबह अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। किराना दुकान की आय के लेनदेन और जमीन के सौदे को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी पिता ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से 30 वर्षीय बेटे पर दो गोली चलाईं।

पैसे को लेकर हुआ विवाद
सीने और सिर में गोली लगने के बाद बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि गांव सुंचाई में ही मालवीय परिवार की किराना दुकान है। अरविंद इस दुकान को चलाता था। दुकान की आय पर अरविंद के पिता और विधायक के बड़े भाई मंगल मालवीय अपना हक जताते थे। सोमवार सुबह करीब नौ बजे रुपयों के लेनदेन को लेकर पिता-बेटे के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंगल ने बेटे को दो गोलियां मार दीं। मंगल की पत्नी मधु बाला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

देवास में भी चली थी गोली
अभी बीते दिन देवास से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां बजरंग सेना के पदाधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय महामंत्री को गोली मार दी। हालांकि गोली उनके कंधे पर जाकर लगी।
पुलिस ने हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके दो साथियों को राउंड अप कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एक अन्य आरोपी के रूप में करण का नाम सामने आया है, उसकी तलाश में टीम लगी है।


Related Articles