बलरामपुर जिले के रामनुजगंज प्रतापपुर की भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की रविवार सुबह एक ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। बताया जा रहा है कि विजय बहादुर सिंह सुबह करीब नौ बजे खेती-किसानी के काम के लिए अपने खेतों की ओर ट्रैक्टर चला रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार, ग्रामीण और रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। रघुनाथनगर पुलिस ने इसे हादसा बताया और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विजय बहादुर सिंह विधायक के परिवार के सदस्य होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे। उनके सरल और मिलनसार स्वभाव के कारण क्षेत्र में उन्हें व्यापक सम्मान प्राप्त था। भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आमजन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।