रांची। Bird Flu राजधानी रांची में एक बार फिर से बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। छह फरवरी को आईसीएआर-एनआएसएडीईएच भोपाल में बिरसा वेटनेरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म के मुर्गों के जांच किए गए नमूनों में एच5एन1 एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। इसके बाद केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एतिहतायत कदम उठाने को कहा है। वहीं जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया है। गत वर्ष अप्रैल माह में बर्ड फ्लू की एंट्री हुई थी।
10 किलोमीटर की परिधि में पक्षियों की होगी निगरानी
आईसीएआर-एनआएसएडीईएच भोपाल से सैंपल में संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद 1 से 10 किमी की परिधि में पाये जाने वाले वन क्षेत्र में पक्षियों की निगरानी, इनके वीट कलेक्शन और इसकी निगरानी करते हुए सैम्पलिंग की जाएगी। एक्शन प्लान के तहत आरआरटी टीम में शामिल सदस्य बिरसा वेटनेरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म के शेष बचे मुर्गों का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करने के बाद संक्रमित क्षेत्र की वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण क्लीनिंग करने के साथ ही इस क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करेंगे। एक्शन प्लान में जहां से महामारी फैली है, उससे एक किलोमीटर की परिधि में जिला प्रशासन के सहयोग से कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण किया जाना है। संक्रमण के केंद्र बिंदु से 10 किमी के परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाया जाएगा। एक से 10 किलोमीटर तक सर्विलांस जोन के रूप में चिह्नित करते हुए इस क्षेत्र में इन्फ्लूएंजा संक्रमण की सघन निगरानी की जाएगी।
Read More : Delhi Election Result 2025 : AAP की हार पर आ गया अरविंद केजरीवाल का बयान, जानें बीजेपी की जीत पर क्या बोले