Bird Flu Detected In Cats: भारत में पहली बार घरेलू बिल्लियों में सामने आए बर्ड फ्लू के मामले, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

Bird Flu Detected In Cats: भारत में पहली बार घरेलू बिल्लियों में सामने आए बर्ड फ्लू के मामले, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

Bird Flu Detected In Domestic Cats: भारत में बर्ड फ्लू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि यह वायरस इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है। एक वैज्ञानिक ने बताया कि H5N1 आमतौर पर पक्षियों में पाया जाने वाला वायरस है, लेकिन कुछ बदलावों के कारण यह स्तनधारियों में भी फैल सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ICAR-NIHSAD और केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग के वैज्ञानिकों ने इस जनवरी में छिंदवाड़ा में मामलों का पता लगाया। छिंदवाड़ा नागपुर के पास है। यहां पर पिछले साल दिसबंर में बर्ड फ्लू से कई बड़ी बिल्लियां मर गई थीं। वैज्ञानिकों की टीम ने वायरस की पहचान 2.3.2.1a वंश से की है। यह H5N1 का एक प्रकार है जो पूरे भारत में मुर्गियों में फैल रहा है।

घरेलू बिल्लियों में दिखे लक्षण
इस अध्ययन में कहा गया है कि यह पहली बार है जब भारत में घरेलू बिल्लियों में इस विशेष तरह के वायरस का संक्रमण देखा गया है। इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि सभी संक्रमित बिल्लियों में तेज बुखार, भूख न लगना और सुस्ती जैसे लक्षण दिखे और फिर सैंपल लेने के एक से तीन दिन के अंदर वह बीमार पड़ गईं। अध्ययन में बिल्लियों में पाए जाने वाले वायरस में 27 बदलाव देखे गए।

प्रशासन ने दिए सख्त आदेश
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बीएनएस 2023 की धारा 163 के तहत सख्त आदेश जारी किए हैं। इसके तहत संक्रमित पोल्ट्री फॉर्म के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां पर सभी तरह की चिकन शॉप और पोल्ट्री फार्म बंद रहेंगे। इतना ही नहीं दस किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र भी घोषित किया गया है। सभी पोल्ट्री फार्म, बैकयार्ड पोल्ट्री, चिकन शॉप और अंडे की दुकानों को रोजाना सैनिटाइज किया जाएगा। पोल्ट्री प्रोडक्ट्स की बिक्री और ट्रांस्पोर्टेशन पर भी एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।


Related Articles