Bilaspur Train Accident News: सीएम साय ने बिलासपुर ट्रेन हादसे पर जताया शोक, प्रभावितों को सहयोग करने के दिए निर्देश

Bilaspur Train Accident News: सीएम साय ने बिलासपुर ट्रेन हादसे पर जताया शोक, प्रभावितों को सहयोग करने के दिए निर्देश

Bilaspur Train Accident News: सीएम विष्णुदेव साय ने बिलासपुर जिले के पास हुई ट्रेन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक सवेदना जताते हुए कहा कि इस दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति राज्य सरकार पूरी संवेदना के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री साय ने फोन पर बिलासपुर जिला कलेक्टर से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। प्रभावितों की सहायता के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग दिया जाये।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी कि रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनके परिजनों को इस दुखद समय में धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Read More : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्टरी ध्वस्त, 17 रायफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद


Related Articles