बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। दोनो ही मामले अलग अलग हैं, पहले मामले में PSC की तैयारी कर रही एक छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं दूसरे मामले में किराए के कमरे में युवक की संदिग्ध लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मामले की जांच में जुटी हुई है।
नीलिमा की पंखे में टंगी मिली लाश
आपको बता दें कि पहला मामला बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र का है। जहां नहरपारा निवासी रिटायर्ड कर्मचारी बीआर सत्यार्थी की 29 वर्षीय बेटी नीलिमा सत्यार्थी जो PSC की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले नीलिमा का पूरा परिवार घूमने के लिए बिलासपुर आया था। यहां से घूमने के बाद सभी वापस घर लौट गए। नीलिमा अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद खाना खाने के लिए घर वाले नीलिमा को बुलाने उसके कमरे में गए। लेकिन तब नीलिमा की पंखे में टंगी लाश मिली। नीलिमा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, ऐसे में खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
अमर की संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिली लाश
Bilaspur Suicide, वहीं दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां सूरजपुर निवासी 33 वर्षीय अमर प्रताप सिंह जूना बिलासपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है, बीते 5 वर्षों से अमर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार रात को कमरे में जाने के बाद से वो बाहर नहीं आया। किसी का फोन भी रिसीव नहीं कर रहा था।
मकान मालिक ने जब खिड़की से झांककर देखा तो अमर बिस्तर में सोता हुआ दिखाई दिया, लेकिन आवाज लगाने पर कोई हलचल नहीं होने के बाद अनहोनी की आशंका पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अन्दर गई, जहां बिस्तर में अमर मृत पड़ा मिला। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है। प्रारम्भिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतक अमर की पत्नी और एक बच्ची भी है।
बहरहाल, अलग-अलग प्रकरणों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दो लोगों की मौत गंभीर है। मर्ग कायम पर पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। जांच के साथ मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।