बिलासपुर में न्यू ईयर के जश्न से पहले चौक-चौराहों पर अड्डेबाजी और नशाखोरी करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने देर रात डंडा चला चलाया। इस दौरान युवकों को डंडे मारकर खदेड़ा गया। वहीं, देर रात घूमने वाले 16 युवकों को पकड़ कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
दरअसल, एसएसपी रजनेश सिंह ने न्यू ईयर से पहले शहर के साथ ही जिले के गुंडे-बदमाश के साथ ही देर रात तक घूम-घूमकर नशेबाजी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ करने और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग पाइंट लगाकर जांच करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई करने कहा है। इसी कड़ी में रविवार की रात पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर कार्रवाई की।
अड्डेबाजी करने वालों पर चला पुलिस का डंडा
सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान सिविल लाइन क्षेत्र के ऐसे जगहों को चिन्हित किया गया, जहां लगातार अड्डेबाजी, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन एवं संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने देर रात दबिश दी, तब बदमाश युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं, इस दौरान उनकी जमकर खातिरदारी की गई। साथ ही देर रात तक नशेबाजी करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

