Bilaspur Murder Case: बार-बार टोकने के बाद भी नहीं माना पति, पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर रच डाली ये खतरनाक साजिश, मां ने भी दिया था साथ

Bilaspur Murder Case: बार-बार टोकने के बाद भी नहीं माना पति, पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर रच डाली ये खतरनाक साजिश, मां ने भी दिया था साथ

Bilaspur Murder Case बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हिर्री माइंस के पास ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, सास और साढू को ही गिरफ्तार किया है। पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने मां के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस CCTV और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंची। चकरभाठा पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कार्रवाई में जुटी है।

बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि घटना 17 जुलाई की है, जब हिर्री माइंस के पास एक अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई थी। शव की हालत देखकर अंदेशा जताया गया कि उसे बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मारा गया है। मामले में साइबर सेल और चकरभाठा पुलिस ने 100 CCTV फुटेज खंगाल। मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले के रूप में की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, साहिल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी वर्षा, सास सरोजनी, साढू राजाबाबू और उसके दोस्त विकास ने मिलकर की थी।

इस वजह से की गई थी हत्या
Bilaspur Murder Case मृतक को शराब की लत थी। घरेलू हिंसा से परेशान होकर उसकी पत्नी वर्षा ने इसकी जानकारी अपनी मां सरोजनी को दी। फिर दोनों ने मिलकर एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई। सरोजनी ने अपने दूसरे दामाद राजाबाबू और उसके दोस्त को हत्या करने के लिए 1 लाख रु में राजी किया। जिसमें आरोपियों को 8 हजार रुपए एडवांस भी दिया गया था। साजिश के तहत हत्या की रात सभी ने मिलकर साहिल को शराब पिलाई और नशे में होने पर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। फिर पहचान छुपाने के लिए मृतक के चेहरे को भी बुरी तरह बिगाड़ दिया गया।


Related Articles