छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित नम्बी वॉटरफॉल इन दिनों पर्यटन प्रेमियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। दूर-दूर से पर्यटक इस जलप्रपात की खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंच रहे हैं। रायपुर के राइडिंग क्लब 36RC के 25 बाइकर्स ने भी दो दिवसीय ट्रिप पर नम्बी वॉटरफॉल पहुंचे। उन्होंने ट्रेकिंग का आनंद लेते हुए प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से महसूस किया। इस दौरान बाइकर्स ने बीजापुर के कलेक्टर संबित मिश्रा से मुलाकात कर जिले में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा भी की।


बता दें कि करीब 300-350 फीट ऊंचा नम्बी वॉटरफॉल बस्तर का सबसे ऊंचा झरना माना जाता है। बीजापुर से लगभग 60 किमी दूर घने जंगलों और दुर्गम रास्तों के बीच स्थित इस जलधारा तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को करीब 3 किमी का ट्रेक करना पड़ता है, जो इसे रोमांचकारी बना देता है। हाल के दिनों में जिला प्रशासन ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया है और स्थानीय गाइडों की मदद से ट्रेकिंग को सुरक्षित और सुलभ बनाया गया है।


Read More : Operation Mahadev : श्रीनगर में जवानों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक की तलाश जारी
यहां न सिर्फ स्थानीय, बल्कि रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। प्रशासन अब नम्बी वॉटरफॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। बस्तर की खूबसूरती, रोमांच और शांति को एक साथ अनुभव करने के लिए नम्बी जलप्रपात एक आदर्श स्थल बनता जा रहा है।

