बीकानेरः Bikaner Road Accident राजस्थान के बीकानेर में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ट्रेलर कार के ऊपर पलट गया। कार में सवार सभी लोग दब गए। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। दबी हुई कार को हटवाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।
Bikaner Road Accident मिली जानकारी के अनुसार हादसा देशनोक के पास हुई है। ट्रेलर बीकानेर की तरफ आ रहा था तो वहीं कार बीकानेर से नोखा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार के उपर पलट गया। कार के अंदर बैठे सभी 6 लोग दब गए, जिससे सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है और मृतकों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक के पास हुई एक दुर्घटना में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं बीकानेर रेंज के IG ओम प्रकाश पासवान ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने की वजह से एक दुर्घटना हुई है। घटना की जांच की जा रही है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई।