Bijapur Naxal News: मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बस्तर में मुठभेड़, दोनों तरफ से फायरिंग की खबर

Bijapur Naxal News: मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बस्तर में मुठभेड़, दोनों तरफ से फायरिंग की खबर

Bijapur Naxal News सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। लेकिन फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मुठभेड़ की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है ये मुठभेड़ बासागुडा थाना क्षेत्र में चल रही है। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग जारी है। जिसमें DRG के 2 जवान घायल होने की खबर है।

बीजापुर: Bijapur Naxal News चार अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले नक्सलियों ने आज सरकार से विराम की मांग की है। इस सबंध में ​नक्सलियों ने एक कथित पत्र भी जारी किया है। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि बीजापुर में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। जिसमें DRG के 2 जवान घायल होने की खबर है।

आपको बता दें कि चार अप्रैल को देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। जिसके बाद पांच अप्रैल को सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, वहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद इसके बाद जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, और नगरीय निकायों के अध्यक्ष के साथ भोजन करेंगे। साथ ही, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के 10-10 सरपंचों के साथ भी भोजन का आयोजन होगा।

वहीं दूसरी ओर मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों ने आज बुधवार को सरकार से विराम की मांग की है। इस सबंध में ​नक्सलियों ने एक कथित पत्र भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार यदि ऑपरेशन बंद करने का घोषणा करती है तो नक्सली भी युद्ध विराम को तैयार है। इस पत्र को नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का प्रवक्ता अभय ने जारी किया है। पत्र को तेलगु भाषा में जारी किया गया है।


Related Articles