बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर चल रही है, जहां तीन जिलों के सुरक्षाबल संयुक्त रूप से बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।माओवादियों के बड़े कैडरों की उपस्थिति की खुफिया सूचना पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया। इसमें डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा की टीमें, कोबरा बटालियन की 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन शामिल हैं।
नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के होने का पता चला था। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल टीम ने सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था।