बीजापुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता स्कूल में बच्चों के बीच बैठकर उनके साथ-साथ पढ़ाई करता नजर आ रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि बच्चे दरी पर बैठकर पाठ दोहरा रहे हैं और सबसे आगे बैठा कुत्ता भी शिक्षक की आवाज़ सुनकर उसी लय में आवाज़ निकालते हुए मानो पाठ दोहरा रहा हो। यह दृश्य बच्चों और देखने वालों दोनों को हैरान कर रहा है।
हालांकि, इस मजेदार वीडियो के बाद स्कूल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशों के अनुसार हर स्कूल में प्राचार्य या संस्था प्रमुख को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। उनकी यह जिम्मेदारी होती है कि स्कूल परिसर में दिखाई देने वाले आवारा कुत्तों की जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत या नगर निगम के डॉग कैचर अधिकारी को दें। साथ ही स्कूल में कुत्तों के प्रवेश को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करना भी जरूरी है, ताकि बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई प्रभावित न हो।
वायरल वीडियो जहां लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर रहा है, वहीं शिक्षा विभाग को स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर और सख्ती बरतने की जरूरत भी याद दिला रहा है।
