Bihar Election 2025: तेज प्रताप की जान को खतरा! केंद्र सरकार से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Bihar Election 2025: तेज प्रताप की जान को खतरा! केंद्र सरकार से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Bihar Election 2025: जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और राजनीतिक तनाव को लेकर अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। तेज प्रताप यादव चुनाव अपनी ही पार्टी के एक प्रत्याशी की शिकायत लेकर आयोग चुनाव पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। तेज प्रताप ने कहा कि आप देख ही रहे हैं कि बिहार की स्थिति क्या बनी हुई है। हत्या पर हत्या हो रही है। कब कहां से कौन दुश्मन निकल जाए, कोई नहीं जानता। तेज प्रताप ने कहा कि उनका सुरक्षा कम है। उन्होंने केंद्र सराकर से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

दरअसल, मोकामा की घटना के बाद अब तेज प्रताप यादव ने भी अपनी सुरक्षा पर चिंता जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार से व्यक्तिगत सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में जिस तरह लगातार हत्या, गोलीबारी और अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें निशाना बनाया जा सकता है, इसलिए केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे ताकि वे निश्चिंत होकर जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार कर सकें।

चुनाव आयोग से की प्रत्याशी की शिकायत

बता दें कि तेज प्रताप यादव चुनाव आयोग पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह बयान दिया। इसके अलावा तेज प्रताप यादव ने चुनाव आयोग में सुगौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे खुद की पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के ही एक प्रत्याशी ने महागठबंधन के उम्मीदवार से समर्थन मांगा है, जो पार्टी की नीति और अनुशासन के खिलाफ है। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 


Related Articles