Bihar Election 2025: जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, पीके राघोपुर से करेंगे अभियान की शुरुआत

Bihar Election 2025: जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, पीके राघोपुर से करेंगे अभियान की शुरुआत

Bihar Election 2025: पटना में जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बड़ा ऐलान कर दिया है। प्रशांत किशोर की पार्टी ने गुरुवार (09 अक्टूबर) को 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। यह ऐलान पटना के शेखपुरा स्थित जनसुराज कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया, जिसकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने की। इस दौरान प्रशांत किशोर खुद मौजूद नहीं थे।

विधानसभा सीटउम्मीदवार का नाम
वाल्मीकि नगरदीर्घ नारायण प्रसाद
लौरियासुनील कुमार
हरसिद्धि (SC)अवधेश राम
सुरसंडडॉ. लाल बाबू प्रसाद
रुन्नीसैदपुरउषा किरण
बथनाहाविजय कुमार साह
बाजपट्टीराम प्रवेश कुमार
निर्मलीराम जी
सिकटीरागिब बबलू
कोचाधामनअबू ऐलन फारूक
अमौरअफरोज आलम
पूर्णियामो. शाहनवाज आलम
बनमनखीकुणाल निषाद उर्फ सोनू निषाद
आलमनगरसुबोध कुमार सुमन
सहरसाआलोक रंजन
सिमरी बख्तियारपुरसुरेंद्र यादव
दरभंगा (नगर)शोभित अधर
दरभंगा (ग्रामीण)शोएब खान
दरभंगा (सदर)आर. के. मिश्रा
केवटीरितु साहनी
मीनापुरतेज नारायण सहनी
मुजफ्फरपुरडॉ. अमित कुमार दास
गोपालगंजडॉ. शशि शेखर सिन्हा
बरौली (SC)बिनोद कुमार
रघुनाथपुरराहुल कीर्ति सिंह
दरौंधासत्येंद्र कुमार यादव
मांझीसुधीर यादव
मढ़ौरासीतारामन कुमार महतो
छपराजय प्रकाश सिंह
जपरामुसाफिर महतो
सोनपुरचंदन लाल मेहता
कल्याणपुर(SC) राम बालक पोवान
मोरवाउज्ज्वल शंकर
मथानीडॉ. अरुण कुमार
बखरी (SC)सुरेंद्र कुमार साहनी
खगड़ियाजयंती पटेल
बेलदौरगजेंद्र कुमार सिंह (सुबोध)
परबत्ताविनय कुमार वरुण
पीरपैंती (SC)घनश्याम दास
बेलहरब्रज किशोर पंडित
हिलसा/अम्बेडकर नगर/क्षेत्र विशेषसुमन सिन्हा
बिहारशरीफदिनेश कुमार
नालंदाकुमारी पूनम सिन्हा
महाराजगंजके. सी. सिन्हा
भोजपुर (आरा/क्षेत्र)डॉ. विजय कुमार गुप्ता
चेनारी (SC)नेहा कुमारी (नटराज)
करगहररितेश रंजन (पांडेय)
गोहगीता देवी दुधारी
नबीनगरअर्चना चंद्रा
इमामगंज(SC) डॉ. अनिल कुमार
बोध गया (SC)लक्ष्मण मांझी

हर दिन नई लिस्ट जारी करने की तैयारी

उदय सिंह ने बताया कि जनसुराज पार्टी चरणबद्ध तरीके से उम्मीदवारों की घोषणा करती रहेगी। उन्होंने बताया कि हर एक दिन के बाद नई लिस्ट जारी की जाएगी। पार्टी का चुनाव अभियान 11 अक्टूबर से शुरू होगा और इसकी शुरुआत प्रशांत किशोर राघोपुर से करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसुराज का उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में नई सोच और पारदर्शिता लाना है।

Read More : फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट टेकऑफ के बाद झाड़ियों में जा घुसा, बाल-बाल बचे सभी यात्री

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

पहली लिस्ट में जनसुराज ने कई नए चेहरों को मौका दिया है। वाल्मीकि नगर से दीर्घ नारायण, लोरिया से सुनील कुमार, मांझी से वाई बी गिरी, दरभंगा से आरके मिश्रा, मुजफ्फरपुर से डॉ. एके दास, छपरा से कर्नल जेपी सिंह, कुम्हरार से केसी सिन्हा, गोपालगंज से प्रीति किन्नर और करगहर से रितेश पांडेय के नाम शामिल हैं।

बिहार की राजनीतिक फिजा में जहां महागठबंधन और एनडीए (NDA) सीट बंटवारे को लेकर खींचतान में हैं, वहीं जनसुराज अपने संगठन विस्तार और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया से एक अलग पहचान बनाने में जुटा है।


Related Articles