ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 58 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 4 नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। इनमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शैलेश पांडे, दीपक मिश्रा और भुवनेश्वर बघेल का नाम शामिल है।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिन 58 नेताओं को AICC ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त है, उसमें पार्टी के कई पुराने और नए चेहरे शामिल हैं। जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है।
देखिए आदेश की कॉपी..
जानिए क्यों सौंपी गई इन नेताओं को जिम्मेदारी ?
-छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, दीपक मिश्रा और भुवनेश्वर बघेल को बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चुनावी रणनीति को मजबूत करने और पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।