रायपुरः छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। साय सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इससे पहले सरकार 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ होता था। मध्यम वर्गीय परिवार को अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सिर्फ 100 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ताओं को ही इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में बिजली विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य के 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 31 लाख परिवार (करीब 70%) ऐसे हैं जिनकी खपत 100 यूनिट प्रतिमाह से अधिक नहीं है। अतएव हॉफ बिजली बिल की छूट सीमा के इस पुनरीक्षण के बावजूद इन 31 लाख जरूरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ता परिवारों को योजना का लाभ पहले की ही तरह मिलता रहेगा। प्रदेश के लगभग 70 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ता परिवार हॉफ बिजली योजना से पूर्ववत् लाभान्वित होते रहेंगे।
Read More : पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 18 अगस्त को फिर होगी पेशी
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को मिल रही गति
राज्य सरकार प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को गति दे रही है, जिसके अंतर्गत 3 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना पर केंद्र सरकार से ₹78,000/- तथा राज्य सरकार से ₹30,000/- की कुल ₹1,08,000/- तक की सब्सिडी दी जा रही है। 2 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट पर 75% (₹90,000/-) का अनुदान उपलब्ध है, जिससे उपभोक्ता प्रतिमाह 200 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। यह उत्पादन वर्तमान में हॉफ बिजली बिल योजना से मिलने वाली अधिकतम छूट (400 यूनिट पर 200 यूनिट की छूट) से भी अधिक है।