बिलासपुरः Big sex racket busted in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 9 महिलाएं और 2 युवक पकड़ाए हैं। महिलाएं राहगीरों और गार्डन में सुबह-शाम टहलने वालों को अश्लील इशारे कर बुलाती थी। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट में शामिल महिलाओं का गिरोह है, जो कोन्हेर गार्डन, नया बस स्टैंड, रैन बसेरा और छत्तीसगढ़ भवन के आसपास रहता है। ये सभी महिलाएं यहीं से देह व्यापार चलाती हैं। दिनभर पार्क और आसपास के इलाकों में घूमती रहती हैं।
अश्लील इशारे करती हैं महिलाएं
Big sex racket busted in Bilaspur स्थानीय लोगों के मुताबिक महिलाएं घूम-घूमकर ग्राहक तलाश करती हैं। अश्लील इशारे करती हैं। ऐसे में वहां से गुजरने वाली अन्य महिलाएं और लोगों को दिक्कतें होती हैं। राहगीर उनके अश्लील इशारों पर अपनी गाड़ी रोक उनसे बातें करते हैं। उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर चले जाते हैं। लोगों ने बताया कि पूरे क्षेत्र का माहौल खराब करती हैं। इसका प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा है। बुजुर्गों और महिलाओं को उनकी हरकतों से शर्मिंदगी महसूस होती है।
लेडी कॉन्स्टेबल लेकर पहुंचे सीएसपी, चारों तरफ से की घेराबंदी
SP रजनेश सिंह ने लोगों की शिकायत पर सिविल लाइन CSP निमितेश सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद महिला आरक्षकों और थाने की टीम के साथ पुलिस ने कोन्हेर गार्डन को चारों तरफ से घेराबंदी की। आसपास खड़ी सभी संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया। साथ ही मौके पर दो युवकों को भी पकड़ा गया, जो महिलाओं के साथ दलाली का काम करते हैं। इसके अलावा सिरगिट्टी पुलिस ने नए बस स्टैंड में भी जांच की। पुराने बस स्टैंड में भी तारबाहर और सिविल लाइन पुलिस ने गश्त किया। इस दौरान संदिग्ध मिले लोगों से पूछताछ की गई।