Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, तीन लड़कों ने इसलिए थी राजा की हत्या

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, तीन लड़कों ने इसलिए थी राजा की हत्या

इंदौर: Big revelation on Raja Raghuvanshi murder case, इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर दिन नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा के साथ राजा रघुवंशी की हत्या करने वाले तीनों आरोपी मेघालय पुलिस की 8 दिनों की हिरासत में हैं। पुलिस की पूछताछ में सोनम और राज कुशवाह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है कि उन्होंने ने ही राजा को मारने का षड़यंत्र रचा है।

वहीं इस मामले में जो बड़ा खुलासा अब हुआ है वह यह है कि राजा रघुवंशी की हत्या का प्लान सोनम से उसकी शादी के करीब 11 दिन पहले ही बना लिया गया था। जबकि पहले यह कहा जा रहा था कि तीनों युवक, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने पैसों के लिए सोनम के कहने पर राजा की हत्या की। लेकिन अब इस पर एक नया अपडेट सामने आया है।

दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सोनम और राज कुशवाह ने पैसे देकर तीन लोगों को बुलाया था और राजा की सुपारी दी थी। लेकिन एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के अनुमान को खारिज कर दिया है। पुलिस ने साफ कहा है कि तीनों लड़के राज कुशवाहा के पहचान वाले हैं। इनमें से एक राज का चचेरा भाई भी शामिल है।

किसलिए तीन लड़कों ने की राजा की हत्या?
पुलिस के अनुसार तीनों लड़कों ने पैसे के लिए राजा की हत्या नहीं की थी, बल्कि राज कुशवाह के साथ वफ़ादारी और काफी समय से रही दोस्ती की खातिर उन्होंने राज की हत्या की और सोनम का साथ दिया। साथ में यह बातें भी सामने आयी थी कि सोनम के संकेत देने के बाद ही विशाल ने सबसे पहले राजा पर वार किया था, जिसके बाद अन्य दो लड़कों ने भी उसे मौत के घाट उतारने में सहयोग किया। यह सब सोनम की आंखों के सामने किया गया, इसके बाद राजा के शव को खाई में फेंकने में तीनों लड़कों के साथ-साथ सोनम ने भी सहायता की थी।

23 मई को लापता हो गए थे सोनम और राजा
Big revelation on Raja Raghuvanshi murder case, गौरतलब है कि इंदौर से हनीमून के लिए निकले सोनम और राजा 23 मई को लापता हो गए थे। उनकी तलाश के लिए मेघालय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया था। 2 जून को पुलिस को एक खाई में राजा का शव मिला। शव काफी खराब हालत में था, लेकिन सोनम उस समय तक लापता थी। इसके बाद पुलिस को राजा की हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू, उनकी स्कूटी और रेनकोट भी मिला था।

कुछ सुराग हाथ लगने के बाद पुलिस ने अपने जांच के एंगल को बदला और सोनम से जुड़ी सभी जानकारी जुटाने लगी। जिस होम स्टे में सोनम और राजा रुके थे, जिस गाइड ने देखा था, उनके बयान से लेकर सोनम की कॉल डिटेल, तक हर छोटी बड़ी चीज पुलिस खंगालने में लग गई। सोनम की कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि वह राज कुशवाहा नाम के एक युवक से लगातार संपर्क में थी। इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी और 8 जून को राज कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

राजा की हत्या के बाद सीक्रेट फ्लैट में रह रही थी सोनम
जानकारी ये भी सामने आयी थी कि राजा की हत्या के बाद सोनम रूट बदलकर वापस इंदौर आ गई थी और 30 जून से 7 जून तक वही रही थी। लेकिन राज के पकड़े जाने के बाद वह घबरा गई और गाजीपुर के काशी ढाबे में जाकर उसके मालिक से फोन लेकर अपने घरवालों को फोन कॉल और अपने बारे में जानकारी दी।इसके बाद सोनम के भाई गोविंद और ढाबे के मालिक ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस उसे वहां से ले गई।

सभी हत्यारों को भी पुलिस ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान पहले सोनम ने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन आखिर में टूट गई और राजा की हत्या की बात को कबूल किया।


Related Articles