UPPSC LT Grade Teacher Exam Date: शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जारी हुआ परीक्षा का शेड्यूल, इस दिन होगा एग्जाम

UPPSC LT Grade Teacher Exam Date: शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जारी हुआ परीक्षा का शेड्यूल, इस दिन होगा एग्जाम

लंबे इंतजार के बाद सरकारी स्कूलों में LT ग्रेड (ट्रेंड ग्रेजुएट या असिस्टेंट टीचर) भर्ती परीक्षा के लिए अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 17 जनवरी से 25 जनवरी 2026 के बीच चार कार्यदिवसों में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्रों के चयन, प्रशिक्षण संग आयोग परिसर स्थित कंट्रोल रूम में जरूरी बदलाव के निर्देश दिए गए हैं।

आयोग के सेक्रेटरी ओंकार नाथ सिंह के मुताबिक, बाकी बचे 8 विषयों की परीक्षाएं 17 जनवरी से 25 जनवरी 2026 के बीच चार दिन में आयोजित होंगी। इससे पहले, छह विषयों की परीक्षा की तारीखें 20 सितंबर को घोषित की गई थीं। अब सिर्फ कंप्यूटर विषय की परीक्षा की तारीख जारी होना बाकी है। सात साल बाद हो रही इस भर्ती के लिए रिकॉर्ड 12,36,238 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस तरह, हर पद के लिए औसतन 166 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। शेड्यूल के मुताबिक, सोशल साइंस और बायोलॉजी के एग्जाम 17 जनवरी को होंगे।

सोशल साइंस का एग्जाम सुबह 9 AM से 11 AM तक और बायोलॉजी का एग्जाम दोपहर 3 PM से शाम 5 PM तक होगा। इंग्लिश और फिजिकल एजुकेशन के एग्जाम 18 जनवरी को उसी टाइमटेबल के हिसाब से होंगे। आर्ट्स और एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर सब्जेक्ट के एग्जाम 24 जनवरी को होंगे, जबकि उर्दू और म्यूजिक के एग्जाम 25 जनवरी को होंगे। पहले बताए गए शेड्यूल के मुताबिक, मैथ और हिंदी के एग्जाम 6 दिसंबर को, साइंस और संस्कृत के 7 दिसंबर को और होम साइंस और कॉमर्स के 21 दिसंबर को होंगे।

कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर

एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा में भी पीसीएस-2025 की तरह कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। इसके लिए एलटी ग्रेड की परीक्षा प्रारूप को ध्यान में रखकर कंट्रोल रूम में भी जरूरी बदलाव के निर्देश दिए गए हैं। कंट्रोल रूम की मदद से प्रत्येक अभ्यर्थी की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं, हर परीक्षा केंद्र एक सेक्टर के रूप में होगा। हर परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी।

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?

बता दें कि LT ग्रेड टीचर का एग्जाम पैटर्न 2018 के मुकाबले अलग होगा। सिलेक्शन अब दो स्टेज पर होगा। उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी। इसके बाद मेन्स परीक्षा भी होगी। 2018 में जो चयन हुआ था वह सिर्फ एक ही एग्जाम के आधार पर हुआ था। कैंडिडेट्स को स्क्रीन करने के लिए MCQ-टाइप प्रीलिमिनरी एग्जाम होगा। प्रीलिम्स एग्जाम में 150 मल्टीपल-चॉइस सवाल होंगे और यह दो घंटे का होगा। इसमें 30 सवाल जनरल स्टडीज़ से और 120 सवाल संबंधित सब्जेक्ट से होंगे। हर सवाल दो नंबर का होगा। सोशल साइंस सब्जेक्ट का मेन हिस्सा चार सेक्शन में बंटा होगा: ज्योग्राफी, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स और सिविक्स, जिसमें से कैंडिडेट कोई भी दो सेक्शन चुन सकते हैं। जो कैंडिडेट प्रीलिम्स एग्जाम में पास होंगे, उन्हें मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन एग्जाम 200 नंबर का होगा, जिसमें कुल 20 सवाल होंगे। क्वेश्चन पेपर दो सेक्शन में बंटा होगा। सेक्शन ‘A’ में शॉर्ट आंसर वाले सवाल होंगे जिनका जवाब 125 शब्दों में देना होगा, जबकि सेक्शन ‘B’ में लॉन्ग आंसर वाले सवाल होंगे जिनका जवाब 200 शब्दों में देना होगा।

परीक्षा शेड्यूल ऐसे देखें

सबसे पहले उम्मीदवार uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए “What’s New” सेक्शन में जाएं।
वहां LT TGT Exam Schedule 2026 लिंक पर क्लिक करें।
शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।


Related Articles