पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है। पीएनबी ने ग्राहकों से खातों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 8 अगस्त तक केवाईसी डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा है। पंजाब नेशनल बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ये कदम उठाया है। पीएनबी के ग्राहकों को 8 अगस्त से पहले अपने खाते के लिए केवाईसी डिटेल्स अपडेट कराना होगा। अगर आप तय समय के भीतर केवाईसी डिटेल्स अपडेट नहीं कराते हैं तो आपके बैंक खाते पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। हालांकि, बैंक खाते के लिए केवाईसी डिटेल्स अपडेट कराना सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य नहीं है।
पीएनबी के किन ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक ने एक बयान में कहा कि केवाईसी अपडेट कराना सिर्फ उन ग्राहकों के लिए जरूरी है, जिनके बैंक खातों का केवाईसी अपडेट 30 जून, 2025 तक होना है। पीएनबी के बयान के अनुसार, ‘‘केवाईसी अनुपालन प्रक्रिया के तहत, पीएनबी ग्राहकों से अनुरोध करता है कि वे पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, हाल की तस्वीर, पैन/फॉर्म 60, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध न हो) या कोई अन्य केवाईसी डिटेल्स अपनी ब्रांच में उपलब्ध कराएं।’’ केवाईसी अपडेट पीएनबी ओएनई/इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं (IBS) के माध्यम से या 8 अगस्त, 2025 तक अपनी शाखा को पंजीकृत ईमेल/डाक के माध्यम से भी किया जा सकता है।
क्या है पीएनबी की पीरियॉडिक केवाईसी अपडेशन पॉलिसी
मार्केट कैप के लिहाज से देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी ने इस साल जनवरी में भी ग्राहकों से केवाईसी अपडेट कराने के लिए कहा था। पीएनबी केवाईसी के पीरियॉडिक अपडेशन पॉलिसी के मुताबिक केवाईसी के पीरियॉडिक अपडेशन के लिए बैंक द्वारा रिस्क-बेस्ड अप्रोच अपनाया जाता है। अकाउंट खोलने/आखिरी केवाईसी अपडेशन की तारीख से हाई रिस्क वाले ग्राहकों के लिए प्रत्येक दो साल में कम से कम एक बार, मॉडरेट रिस्क वाले ग्राहकों के लिए प्रत्येक 8 साल में एक बार और कम रिस्क वाले ग्राहकों के लिए प्रत्येक 10 साल में एक बार पीरियॉडिक अपडेशन किया जाना जरूरी है।