Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, हथियार बरामद

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, हथियार बरामद

बीजापुर. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि कई घंटों से ये मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. एनकाउंटर में 2 जवान शहीद भी हो गए हैं, तो वहीं 2 जख्मी हैं. घायल जवानों को रेस्क्यू कर रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ हो रही है. नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया के नजदीक लगातार फायरिंग हो रही है.

Read More : ठंड की हुई वापसी! MP में अचानक तेज हुई बर्फीली हवाएं, अगले 24 घंटे में और गिरेगा पारा

मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी, एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी फरसेगढ़ में एक्टिव है. जवानों को मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी मिले है. मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है.

मुठभेड़ में 2 जवान शहीद
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद की गई है. फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुआ है. ये नक्सली कौन है, किस इलाके में एक्टिव थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर में भेजने की तैयारी की जा रही है. मुठभेड़ वाली एरिया में अतिरिक्त फोर्स को भेजा जा रहा है. जवानों की टीम लगातार इलाके की सर्चिंग कर रही है.

Read More : छत्तीसगढ़ में फूड प्वाइजनिंग से अब तक 8 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जवानों ने अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. इसके साथ ही मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, .303, BGL launcher, हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है.


Related Articles