बढ़ती महंगाई ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को कठिन बना दिया है। सब्जियां, दाल, तेल, अनाज जैसी बुनियादी खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। पाकिस्तान में तो हालात और खराब है। वहां आम आदमी लगातार सरकार की ओर राहत की उम्मीदों से देख रहा है। इस बीच अब पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर अपनी जनता को राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का ऐलान किया है। इस संबंध सरकार के वित्त मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है।
Petrol Diesel Price Latest News आदेश के मुताबिक सरकार ने वैश्विक कीमतों की समीक्षा के बाद पेट्रोल-डीजल समेत अन्य ईंधन के दाम को कम करने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डीजल की कीमत 4 रुपए कम की गई है। इसके बाद अब डीजल की कीमत 267.95 रुपए से कम होकर 263.95 रुपए हो गई है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में एक रुपए की कटौती की गई है। अब पेट्रोल की कीमत 256.13 रुपए हो गई है। इससे पहले एक लीटर पेट्रोल के लिए 257.13 रुपए देना होता था। वहीं केरोसिन के दाम 3.20 रुपए और लाइट डीजल में 5.25 की कटौती की गई है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड आज 75.11 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 71.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इसी के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार अपने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत निर्धारित करता है।