छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस में बड़ा बदलाव तय, कई युवा नेताओं की हो सकती है छुट्टी, जल्द जारी हो सकती है नई सूची

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस में बड़ा बदलाव तय, कई युवा नेताओं की हो सकती है छुट्टी, जल्द जारी हो सकती है नई सूची

रायपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस इन दिनों अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। इसके तहत सभी संगठनों में बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब यूथ कांग्रेस को नया धार देने बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। युवा कांग्रेस के उम्रदराज युवाओं को कांग्रेस की मुख्यधारा में लाने की तैयारी में है, जबकि एनएसयूआई की उम्र पार कर चुके युवा अब यूथ कांग्रेस की टीम का हिस्सा बनेंगे। इस तरह कांग्रेस की युवा इकाई जल्द ही पीढ़ी परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजरेगी।

बताया जा रहा है कि लंबे समय से एक ही पद पर काम कर रहे युवा नेता हटाए जाएंगे। बेहतर परफॉर्मेंस वाले पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया जाएगा। निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होगी। नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। एनएसयूआई की उम्र सीमा पार कर चुके युवाओं को अवसर मिलेगा। युवा कांग्रेस के कई जिला, ब्लॉक और विधानसभा अध्यक्ष भी बदले जाएंगे । युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने बदलाव किया जा रहा है। नियुक्ति के पहले कार्यकर्ताओं की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है। जल्द ही सूची जारी की जाएगी।

Read More : मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी, AIMIM चीफ ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- जांच एजेंसियों ने निभाया पक्षपातपूर्ण रोल

भाजपा ने कसा तंज

इस पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय वास्तव ने कहा कि यह सही है कि कांग्रेस की नियुक्तियों के पहले अपने लोगों के आपराधिक पृष्ठभूमि चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि यह देखा गया है कि हर अपराध, घोटाले और भ्रष्टाचार में कहीं ना कहीं कांग्रेसियों की संलिप्तता मिलती है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी यूथ विंग को मजबूत करने जा रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बदलाव का कितना लाभ युवा कांग्रेस को मिलता है और इससे पार्टी कितनी मजबूत होती है ।


Related Articles