रायपुरः राजधानी रायपुर के शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। पुरानी बस्ती इलाके के बुढ़ेश्वर मंदिर के पास एक मकान में भीषण आग लग गई। आग से घर के भीतर रखे 2 सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ है। हादसे में घर के लोग बाल-बाल बच गए। आग लगते ही घर के सदस्य आनन-फानन में बाहर निकले। आग की उठती ऊंची लपटों ने पूरे इलाके में दहशत का वातावरण बना दिया। 2 ब्लास्ट से घर की दीवारों पर दरारें पड़ गई है।.
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती इलाके के बुढ़ेश्वर मंदिर इलाके में बशीर खान नाम के शख्स का मकान है। शनिवार उनके 2 मंजिला घर में अचानक आग लग गई। घर के नीचे बशीर खान का पान ठेला है। आग लगने के दौरान वह पान ठेले पर था। उस वक्त घर में कोई नहीं था। घर में कपड़े और लकड़ी का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। आग की तेज लपटें घर के बाहर खिड़की से आने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फौरन सड़क को खाली करवाया।.
बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी है, वह काफी पुराना है। लगातार सिलेंडर फटने से घर की दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं। इसके अलावा घर के अंदर की छत का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ब्लास्ट से घर के पीछे 50 फीट ऊंचा पेड़ भी आग की चपेट में आ गया। आग लगने से पेड़ भीषण रूप से जलने लगा। पेड़ पर लगी आग भी अब बुझ गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।