रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल से ED द्वारा पूछताछ किये जाने के मामले में बड़ा खुलास करते हुए कहा कि, ED का कोई नोटिस नहीं मिला है। मीडिया में सनसनी फैलाना ईडी का काम है।
ये भाजपा की साजिश – भूपेश बघेल
दरअसल, बीते दिनों ईडी की छापेमारी में भूपेश बघेल के घर से कैश और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे, जिनकी जानकारी से चैतन्य बघेल के खिलाफ पूछताछ की तैयारी की जा रही थी। इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, हमें कोई नोटिस नहीं मिला, अगर कोई नोटिस आएगा तो हम जरूर जाएंगे। मीडिया में सनसनी फैलाना ईडी का काम है। एजेंसियों का इस्तेमाल लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। वे ऐसा करते रहे हैं। यह भाजपा की साजिश है।
गौरतलब है कि, ईडी ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के निवास सहित चैतन्य बघेल के घर और छत्तीसगढ़ के अन्य 14 ठिकानों पर दबिश दी थी। इसमें 6 मोबाइल फोन की डिटेल्स और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच की गई। इसके अलावा 33 लाख रुपये की रकम और कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए थे।
भूपेश बघेल ने यह भी साफ किया कि यह मीडिया हाइप सिर्फ एक राजनीतिक खेल है, जिसका उद्देश्य भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाना है। उन्होंने कहा कि अगर ईडी के पास ठोस सबूत हैं तो वह समान कार्रवाई करे, लेकिन केवल बदनाम करने के लिए ऐसी कार्रवाई करना गलत है।