Chhattisgarh Latest News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में कांग्रेसियों ने गाजियाबाद की कंपनी वाट्स इंडिया थिंक्स के 6 कर्मचारियों को पकड़ा है। सभी लोग पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गिरफ्तारी होनी चाहिए की नहीं होनी चाहिए समेत अलग-अलग सवालों पर सर्वे कर रहे थे। इसी को लेकर कांग्रेसियों ने बवाल कर दिया।
कांग्रेसियों ने शराब घोटाला केस में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े सवालों पर आपत्ति जताई। इस बीच, अब भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अमित शाह जी! डरूँगा नहीं। तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं।
सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए? आज भिलाई में एक टीम के सदस्यों को मेरे साथियों ने पकड़ा तो राज खुला। ग़ज़ब के गृहमंत्री हैं। विधि सम्मत कार्रवाई करने की जगह सर्वेक्षण करवा रहे हैं।
पहले महादेव सट्टा ऐप में मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए. अब पीएमओ के अधिकारियों के ही सट्टेबाज़ी में होने के चर्चे होने लगे तो शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है। अमित शाह जी, सुन लीजिए, चाहे जो हथकंडा अपनाइए, छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है। मैं कांग्रेस का सिपाही हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोरों की परवाह नहीं की तो आपसे क्योंकर डरने लगे? न डरे हैं, न डरेंगे लड़े हैं और लड़ेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2025
अमित शाह जी! डरूँगा नहीं.
तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं.
सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए?
आज भिलाई में एक… pic.twitter.com/WQyo39gg4S

