Bhupesh Baghel Alleges Vote Theft In Chhattisgarh देशभर में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी यह मामला गर्मा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य में भी एक व्यक्ति के नाम दो-दो जगह वोटर लिस्ट में दर्ज हैं।
भूपेश ने कहा कि कुरुद के एक युवक ने उनसे मुलाकात कर उन्हें मतदाता सूची की आधिकारिक कॉपी दिखाई। उस लिस्ट के मुताबिक, कुरुद विधानसभा क्षेत्र के करीब 250 ऐसे वोटर हैं, जिनके नाम अभनपुर (रायपुर) में भी दर्ज हैं यानी एक ही व्यक्ति दो जगह वोटर लिस्ट में शामिल है। भूपेश के इस दावे के बाद पूर्व मंत्री व भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सिर्फ कुरुद नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का भी बिहार की तरह पुनर्निरीक्षण होना चाहिए।
बिहार की तरह पुनर्निरीक्षण की मांग
चंद्राकर ने कहा कि अगर भूपेश बघेल को कुरुद की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी नजर आ रही है, तो वे बतौर कुरुद विधायक यह साफ तौर पर मांग करते हैं कि सिर्फ कुरुद ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का भी बिहार की तरह पुनर्निरीक्षण कराया जाना चाहिए।
चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल को भी इस मांग का समर्थन करना चाहिए। चूंकि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ में गड़बड़ी के आरोप लगाने से पहले, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कांग्रेस खुद चुनाव आयोग में शपथ पत्र देकर जवाबदेही तय करे, ईमेल का जवाब दे और बिहार की जो प्रारंभिक मतदाता सूची जारी हुई है, उस पर आपत्ति दर्ज कराए।
Read More : जशपुर में रक्षाबंधन से पहले बेटा बना दरिंदा, मां का किया ऐसा हाल कि कांप उठी रूह
पूर्व सीएम ने पुराने मामलों का भी हवाला दिया
छत्तीसगढ़ को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि तीन-चार चुनाव पहले बिलासपुर में एक ही घर में 150 से ज्यादा वोटर पाए गए थे, वहीं भिलाई के एक क्वार्टर में 86 मतदाता मिले थे। अब जब कुरुद जैसे ग्रामीण क्षेत्र में 250 वोटरों के नाम दो जगह दर्ज होने की बात सामने आई है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहरी क्षेत्रों की स्थिति कितनी गंभीर हो सकती है।
केंद्रीय मंत्री के पेट में क्यों दर्द हो रहा-भूपेश
राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के बयान को लेकर भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, हम सभी नागरिक हैं, और राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं, वो सरकार से नहीं, चुनाव आयोग से पूछे गए हैं। ऐसे में तोखन साहू के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए पांचों बिंदु पूरी तरह वाजिब हैं। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की बात की, जहां 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाता हैं। यही तरीका भाजपा देशभर में अपनाती है।
कांग्रेस के पास संगठनात्मक क्षमता नहीं बची
पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति यह हो गई है कि वह बिहार में अधिकांश बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट तक नियुक्त नहीं कर पाई है, क्योंकि उसके पास उतनी संगठनात्मक क्षमता नहीं बची है। ऐसे में कांग्रेस इन गंभीर मुद्दों पर चुप क्यों है? कांग्रेस वैधानिक प्रक्रिया का पालन क्यों नहीं कर रही है? इस पर भी भूपेश बघेल को बात करनी चाहिए।