Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना

Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बिजली गुल होने से 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया। बच्चे को लिफ्ट में फंसे देख पिता की सदमें में मौत हो गई।

Bhopal News: मिली जानकारी के अनुसार निरुपम रॉयल विला कॉलोनी के फ्लैट नंबर 307 में रहने वाले ऋषिराज भटनागर का 8 साल का बच्चा बिजली बंद होने के कारण लिफ्ट में फंस गया। इस बात का पता चलते ही वह उठे और आनन-फानन में तुरंत जनरेटर चालू कराने गार्ड रूम की तरफ भाग पड़े। हालांकि वहां पहुंचने से पहले ही उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, और वह बेहोश होकर गिर पड़े। हालांकि उनका बेटा तो 3 मिनट बाद ही निकल आया, लेकिन तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जब पुलिस को घटना की खबर मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अभी तक माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।


Related Articles