Bhilai News : घर से काम पर निकली 16 साल की किशोरी 7 दिन से गायब, मां का रो-रोकर बुरा हाल, लगाई मदद की गुहार

Bhilai News : घर से काम पर निकली 16 साल की किशोरी 7 दिन से गायब, मां का रो-रोकर बुरा हाल, लगाई मदद की गुहार

भिलाई। भिलाई के उम्दा क्षेत्र की 16 साल की नाबालिग लड़की पिछले 7 दिनों से रहस्यमयी तरीके से लापता है। 27 अगस्त की सुबह 8 बजे वह काम पर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर लौटकर घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसी दिन भिलाई-3 थाने में पुलिस को सूचना दी, मगर गुमशुदगी की रिपोर्ट अगले दिन दर्ज की गई। अब तक बेटी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

मां ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार

लापता लड़की की मां उगाला बंजारे ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपनी व्यथा जाहिर की है। वीडियो में वह रोते हुए कहती हैं-
“मेरी 16 साल की बेटी 7 दिन से लापता है। पुलिस मेरी कोई मदद नहीं कर रही। मैं बार-बार थाना जा रही हूं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता। मैं हाथ जोड़कर अधिकारियों से अपील करती हूं कि मेरी बेटी को मुझे लौटा दीजिए। वह ही मेरी जिंदगी है।”

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

Read More : रायपुर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर DJ-पटाखों पर बैन, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

काम पर गई और फिर गायब हो गई

उगाला बंजारे ने बताया कि उनकी बेटी रोज की तरह सुबह काम पर जाने के लिए निकली थी। लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटी। परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया

परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने पहले दिन से ही मामले को गंभीरता से लिया होता तो बेटी का पता लगाया जा सकता था। “27 अगस्त को मैंने रिपोर्ट लिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कहा कि गुमशुदगी 24 घंटे बाद ही दर्ज होगी। 28 अगस्त को रिपोर्ट लिखी गई। अब तक कोई जानकारी नहीं मिली,” मां ने कहा।

पुलिस का दावा- जांच जारी है

इस मामले में भिलाई-3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि, “पुलिस की ओर से किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है। केस से संबंधित अपडेट जल्द साझा किया जाएगा।


Related Articles