दुर्ग/बेमेतरा | छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास के कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं। जिले में बढ़ती बिजली मांग को देखते हुए उच्च क्षमता के नए विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
बेमेतरा के बेतर क्षेत्र में 21 करोड़ रुपये की लागत से 132/33 केवी का नया सब-स्टेशन बनाया जा रहा है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद जिले के लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं को भरपूर वोल्टेज के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। यह सब-स्टेशन दाढ़ी, उमरिया, कारेसरा, खाटी और हाथमुड़ी जैसे उपकेंद्रों को मजबूती देगा, जिससे बार-बार होने वाली ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी।
सहसपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को भी मिलेगा लाभ
इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप सहसपुर में 33/11 केवी सब-स्टेशन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। यह परियोजना 2.37 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है। इसके चालू होने से नौकेसा, लालपुर, सहसपुर, बुंदेली, लुक, पेंड्रावन, गोदमर्रा और रुसे गांवों के लगभग 3500 उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा मिलेगी।
कृषि और व्यवसायों को मिलेगी राहत
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने बताया कि दोनों ही महत्वपूर्ण विद्युत परियोजनाओं पर कार्य तेजी से जारी है। इन सब-स्टेशनों के शुरू होने से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ कृषि कार्यों और स्थानीय व्यवसायों को भी गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं, ताकि आगामी गर्मी के मौसम में ग्रामीणों और किसानों को बिजली कटौती या लो-वोल्टेज की समस्या का सामना न करना पड़े।
Read More : महादेव घाट को स्वच्छ बनाने उतरे व्यापारी और समाजसेवी, डोंगा घाट पर चला सफाई अभियान

