विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश की पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश की पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

Bihar Latest Political News: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मिया तेज है। इसी बीच चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद के सदस्य बिनोद कुमार सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी अपनी घोषित कार्यक्रम और नीति के अनुसार नहीं चल रही है। यहां तक की पार्टी के लिए जो कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, उनकी भावना का सम्मान भी नहीं किया जा रहा है। इसीलिए वर्तमान परिस्थितयों में मेरे लिए पार्टी में बने रहना बिल्कुल उचित नहीं है। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि कुछ दिन पहले जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र चौहान ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

सीएम नीतीश को लिखे पत्र में क्या कहा?

मधुबनी जिले से आने वाले पूर्व एमएलसी बिनोद कुमार सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने पत्र में कहा कि आपके उच्च नैतिक मूल्य एवं सर्वजन कल्याण की विचारधारा से प्रेरित होकर मैं जदयू में शामिल हुआ था और पार्टी के हर संघर्ष में निरंतर साथ रहा। आपके नेतृत्व में ही मेरी आस्था रही है। पार्टी की स्थापना से लेकर जो शून्य से शीर्ष तक की यात्रा रही है, इसमें मैं भी सहभागी रहा हूं। इस दौरान कई दौर आए। आपके नेतृत्व और निर्देश में मैं पार्टी कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहा। मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि इस अवधि में हमारे साथ निरंतर आपका आशीर्वाद बना रहा।

‘आपके आशीर्वाद से ही मैं MLC बना’

बिनोद कुमार ने आगे लिखा  कि आपके आशीर्वाद से ही मैं बिहार विधान परिषद का सदस्य बना। लेकिन, वर्तमान राजनीतिक स्थिति में जदयू में बने रहना मेरे लिए निरंतर कठिन होता जा रहा है। दल अपनी घोषित नीतियों के अनुसार नहीं चल रहा है। यह हमारी ही नहीं, पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की भावना है कि दल में पहले की तरह समर्पित कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं रह गई है। अतः मैं जदयू की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं। मेरे मन में आपके प्रति गहरा आदर और सम्मान है। यह हमेशा बना रहेगा। निवेदन है कि मेरा त्याग पत्र स्वीकार करने की कृपा करें।


Related Articles