7वें फेरे से पहले दूल्हे के पास आया एक फोन, तोड़ दी शादी…बोला-माफ कर देना

7वें फेरे से पहले दूल्हे के पास आया एक फोन, तोड़ दी शादी…बोला-माफ कर देना

राजस्थान के करौली जिले के नादौती उपखंड क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के फेरों के दौरान ही दूल्हे ने विवाह से इंकार कर दिया। शनिवार रात हुई इस शादी में 6 फेरे लिए जा चुके थे, लेकिन सातवें फेरे से पहले दूल्हे ने सबको चौंकाते हुए पीछे हटने का फैसला कर लिया।

करौली में एक सिर्फ फोन से टूट गई शादी

ग्रामीणों के अनुसार, जब दूल्हा और दुल्हन फेरे ले रहे थे, उसी समय दूल्हे के मोबाइल पर एक युवती का कॉल आया। कॉल सुनने के बाद दूल्हा अचानक गंभीर हो गया और सातवां फेरा लेने से मना कर दिया। पहले तो सभी को लगा कि कोई मजाक हो रहा है, लेकिन जब दूल्हा अपने फैसले पर अड़ गया तो दुल्हन पक्ष भड़क उठा।

दूल्हा का फैसला सुनते ही पूरा परिवार बना बंधक

स्थिति बिगड़ते देख दुल्हन पक्ष ने दूल्हा, उसके पिता और कुछ अन्य परिजनों को घर में ही बंधक बना लिया। मौके पर पहुंचे समाज के पंच-पटेलों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिश की। बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष की ओर से शादी में 56 लाख रुपये खर्च किए गए थे, जिसे लौटाने की मांग की जा रही है।

नादौती थाना पुलिस भी मौके पर

सूचना मिलने पर नादौती थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्ष पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते, इसलिए ग्रामीण स्तर पर समझौते की कोशिशें जारी हैं। हालांकि, पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर तैनात है। यह मामला अब पंचायत की मध्यस्थता और सामाजिक समाधान की दिशा में बढ़ रहा है।


Related Articles