बिलासपुर। Bilaspur News सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली 32 साल की युवती से सगाई के बाद मंगेतर और उसके परिवार वालों ने दहेज में 30 लाख रुपये की मांग की। लड़की वालों की तरफ से इतनी बड़ी धनराशि दे पाने में असमर्थता जताने पर उन्होंने सगाई तोड़ दी। युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि सुकमा में रहने वाले शेख तसवर की ओर से उनके घर शादी का प्रस्ताव आया था।
Bilaspur News रिश्ता पसंद आने पर युवती के परिवार वालों ने उन्हें अपने घर बुलाया। इस पर युवक के परिवार वाले जुलाई 2023 में बिलासपुर आए। यहां पर बातचीत तय होने के बाद युवक के परिवार वालों ने अप्रैल 2024 में सगाई करने की बात कही। तय समय पर सगाई का कार्यक्रम रायपुर में हुआ।
दहेज की कोई बात नहीं हुई थी
इसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए। युवती का कोई भाई नहीं है। इसके कारण उसका मंगेतर ही सगाई का पूरा काम देख रहा था। उसने सगाई में करीब तीन लाख रुपये लगने की बात कही। युवती के परिवार वालों ने उसे पूरी रकम दी। साथ ही सोने की अंगूठी और 21 हजार रुपये भी दिए।