राजनांदगांव में मधुमक्खियों का कहर, खेत में नाश्ता करते वक्त हुआ हमला, दो की मौत और पांच घायल

राजनांदगांव में मधुमक्खियों का कहर, खेत में नाश्ता करते वक्त हुआ हमला, दो की मौत और पांच घायल

Rajnandgaon bee attack: शनिवार सुबह जिले के बजरंगपुर नवागांव वार्ड में दर्दनाक हादसा हुआ, जब खेत में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में शिव यदु और सुशीला देवांगन की मौत हो गई, जबकि माया डोंगरे, सुमित्रा साहू, सुनीता यादव, पार्वती साहू और शिव यदु के बेटे सहित पांच लोग घायल हो गए। यह घटना चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के जिंदल साहू के खेत की बताई जा रही है।

कैसे हुआ मधुमक्खियों का हमला

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे मजदूर खेत में काम करने के बाद नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान पास के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों के छत्ते से अचानक झुंड उड़कर उन पर टूट पड़ा। महिलाएं और पुरुष घबराकर खेत छोड़कर भागने लगे, लेकिन कुछ लोग छिप नहीं पाए और मधुमक्खियों के डंक से गंभीर रूप से घायल हो गए।

बेटे को बचाते हुए पिता की गई जान

घटना के बाद जब महिलाएं अपने सामान खेत में ही छोड़ भागीं, तब शिव यदु अपने बेटे और सामान को लेने वापस गया। उसने बेटे को बचाने के लिए कंबल से ढक दिया, लेकिन खुद मधुमक्खियों के डंक से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। वहीं सुशीला देवांगन की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घायलों का इलाज जारी, हालत में सुधार

नवागांव वार्ड पार्षद राजा तिवारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल माया डोंगरे, सुमित्रा साहू, सुनीता यादव, पार्वती साहू और शिव यदु के बेटे की हालत स्थिर है।

Read More : छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, 160 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य, MSP ₹3100 मिलेगी

डॉक्टरों ने बताया खतरा

मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉ. पवन जेठानी ने बताया कि मधुमक्खियों के डंक से कुछ लोगों को गंभीर एलर्जी हो जाती है, जिससे सांस रुकने या दिल की धड़कन बंद होने का खतरा बढ़ जाता है। समय पर इलाज न मिलने पर मौत हो सकती है।

गांव में पसरा सन्नाटा, प्रशासन ने दी चेतावनी

इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे खेतों के पास पेड़ों पर बने छत्तों से दूर रहें और किसी भी छत्ते को छेड़ने की कोशिश न करें। स्थानीय पंचायत ने भी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।


Related Articles