पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष में 3 युवा क्रिकेटर्स की मौत हो गई। इन तीनों खिलाड़ियों की मौत ने पूरी दुनिया को हिलाकर रखा दिया है। पाकिस्तानी सेना की एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के एक क्लब के 3 क्रिकेटर्स मारे गए, जिसने दोनों देशों के बीच मामला और बिगड़ गया है। इस घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया है। इस मामले में अब BCCI भी अफगानिस्तान के सपोर्ट में सामने आया है और उन्होंने पाकिस्तान की इस हरकत को कायराना बताया है।
अफगानिस्तान प्लेयर्स के मौत पर BCCI ने जताया दुख
इस पूरे घटना पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक लंबा बयान जारी किया है और इस घटना पर शोक जताने के साथ ही पाकिस्तानी हमले को कायराना हरकत बताया। BCCI सचिव देवजीत सैकिया की ओर से इसको लेकर बयान जारी किया गया और उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है। बयान में लिखा है कि BCCI पक्तिका प्रांत में कायराना एयर स्ट्राइक में तीन युवा अफगान क्रिकेटर्स- कबीर आगा, सिब्गतुल्लाह और हारून- की मौत पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती है।
BCCI ने अपने बयान में आगे कहा कि BCCI इस गहरे शोक के वक्त में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट जगत और मृतक खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है और वह इस भयानक और अनुचित हमले की निंदा करती है। बेगुनाहों, खास तौर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जान जाना, बेहद दुखद और चिंता का विषय है।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज में खेलने से किया मना
आपको बता दें कि पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज का आयोजन भी पाकिस्तान में होना था लेकिन इस सीरीज में अफगानिस्तान ने खेलने से मना कर दिया है। पहले से ही भारत के साथ तनाव के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बैन लगाने की मांग की जा रही थी। अब अफगानिस्तान में 3 क्रिकेटर्स की हत्या के कारण पाकिस्तान पर बैन की मांग फिर से तेज हो गई है। अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले के बाद ICC उनके ऊपर क्या एक्शन लेती है।
जय शाह ने भी जताया दुख
ICC के चेयरपर्सन जय शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसको लेकर लिखा कि तीन अफगान क्रिकेटर्स, कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से काफी दुखी हूं, जिनके सपने एक मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण पूरे नहीं हो पाए। ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की हत्या न सिर्फ अफगानिस्तान क्रिकेट बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक झटका है। इस त्रासदी के वक्त हम सभी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ खड़े हैं।