24 सालों में छत्तीसगढ़ ने जिन उपलब्धियों को हासिल किया है, व्यवसाय के जिस दृष्टिकोण को लेकर आगे बढ़ा है तो वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की बिटिया आज हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर आगे आरहे है और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे है ऐसे ही एक बेटी जिन्हे “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से जवाजा गया है जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का पल है, उनकी ये उपलब्धि प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है
उन्होंने लिखा- शाबाश बिटिया! राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी, कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग को आज माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” से सम्मानित किया जाना, समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है सीएम साय ने बताया कि हेमबती ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया, अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है हमारी सरकार ऐसे प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. निश्चित ही बिटिया की यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उन्होंने हेमबती को मिले सम्मान के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी हेमबती नाग, हेमबती नाग ने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. जिसके लिए बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है