Bank Holiday: दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, 3 राज्यों में लगातार 5 दिन रहेगा शटडाउन, देखें पूरी​ लिस्ट

Bank Holiday: दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, 3 राज्यों में लगातार 5 दिन रहेगा शटडाउन, देखें पूरी​ लिस्ट

Bank Holiday in December: दिसंबर 2025 बैंकिंग ग्राहकों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। महीने की शुरुआत होते ही बैंक छुट्टियों का ऐसा कैलेंडर सामने आया है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस बार दिसंबर में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। इतना ही नहीं, एक राज्य में तो लगातार 5 दिन तक बैंक का शटर डाउन रहेगा। अगर आपने अब तक अपने जरूरी बैंकिंग कामों की प्लानिंग नहीं की है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

दिसंबर में होने वाली ये छुट्टियां राष्ट्रीय अवकाश, राज्य-स्तरीय त्योहारों और साप्ताहिक अवकाशों (शनिवार-रविवार) के चलते तय की गई हैं। आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, पूरे महीने कई महत्वपूर्ण तारीखों पर बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी, जिससे आम ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है।

दिसंबर 2025 बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीखकहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
1 दिसंबरअरुणाचल प्रदेश, नागालैंड
3 दिसंबरगोवा
7 दिसंबरपूरे देश (रविवार)
12 दिसंबरमेघालय
13 दिसंबरपूरे देश (दूसरा शनिवार)
14 दिसंबरपूरे देश (रविवार)
18 दिसंबरमेघालय
19 दिसंबरगोवा
20 दिसंबरसिक्किम
21 दिसंबरपूरे देश (रविवार)
22 दिसंबरसिक्किम
24 दिसंबरनागालैंड, मिजोरम, मेघालय
25 दिसंबरपूरे देश (क्रिसमस)
26 दिसंबरनागालैंड, मिजोरम, मेघालय
27 दिसंबरपूरे देश (चौथा शनिवार)
28 दिसंबरपूरे देश (रविवार)
30 दिसंबरमेघालय
31 दिसंबरमणिपुर, मिजोरम

तीन राज्यों में लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में अगले महीने लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों में 24, 25, 26, 27 और 28 दिसंबर को बैंकों का शटर डाउन रहेगा।

नेट बैंकिंग, UPI चलेंगे

हालांकि राहत की बात यह है कि छुट्टियों के दौरान भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी। लेकिन ध्यान रखें इन दिनों चेक क्लियरिंग, पासबुक एंट्री, डिमांड ड्राफ्ट और काउंटर से जुड़ी सेवाएं बंद रहेंगी। यानी यदि आपका कोई जरूरी ऑफलाइन बैंकिंग काम है, तो उसे इन छुट्टियों से पहले ही निपटाना बेहतर होगा।


Related Articles