Bangladesh vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड ने एकसाथ सेमीफाइनल में मारी एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान

Bangladesh vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड ने एकसाथ सेमीफाइनल में मारी एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। टीम ने सोमवार को बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस नतीजे से बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वहीं न्यूजीलैंड और भारत की टीमें ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच गईं। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र ने 105 बॉल पर 112 की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और एक छक्के लगाए। टॉम लैथम ने 55 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल को 4 विकेट मिले। बांग्लादेश से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 और जाकिर अली ने 45 रन बनाए।

Read More : शिक्षक की क्रूरता: तीसरी कक्षा के छात्र को ”मुर्गा” बनाकर पीठ पर बैठ गया टीचर, मासूम का पैर हुआ फ्रैक्चर

बांग्लादेश और पाकिस्तान की गुरुवार (27 फरवरी) को टक्कर होगी। यह मैच दोनों के लिए महज औपचारिकता भर रहेगा। न्यूजीलैंड और भारत अपना आखिरी लीग मैच दो मार्च को खेलेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर खेल रहा है। भारत यहां चार मार्च को सेमीफाइनल में उतरेगा। न्यूजीलैंड टीम पांच मार्च को लाहौर में सेमीफाइनल खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रुप-बी से अभी तक किसी टीम की सेमीफाइनल की सीट कंफर्म नहीं हुई है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक-एक मैच जीता है।

Read More : ‘गिद्धों को केवल लाश मिली और सुअरों को…’, महाकुंभ को लेकर विधानसभा में बरसे CM योगी

बांग्लादेश वर्सेस न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने गरदा उड़ा दिया। उन्होंने रावलपिंडी के मैदान पर मुश्किल हालात में बांग्लादेश के विरुद्ध शतक ठोका। न्यूजीलैंड ने 237 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रनों पर तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। विल यंग पहले ओवर में बिना खाता खोले आउट हुए। डेवोन कॉनवे ने 30 और दिग्गज केन विलियमसन ने 5 रन बनाए। ऐसे में रचिन ने मोर्चा संभाला और 105 गेंदों में 112 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने टॉम लैथम (76 गेंदों में 55, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स 21 और माइकल ब्रेसवेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में विजयी परचम फहराया।


Related Articles